Grahdarpan(ग्रहदर्पण) ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक कर्मकांड के विद्वान ज्योतिर्विदों का एक समूह है, जिसका मुख्य उद्देश्य जन सामान्य तक एस्ट्रोलॉजी विज्ञान के बारे में जागरूकता एवं इसकी हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं पर उपयोगिता सिद्ध करने एवं भारतीय ज्योतिष के माध्यम से समाज को जागरूक व सुदृढ़ करना है | आप इसकी विभिन्न सुविधाओं का लाभ लें और अपने जीवन को खुशहाली के विभिन्न रंगों से सजायें |
कुल 12 ज्योतिष राशियाँ होती हैं, और प्रत्येक राशि की अपनी ताकत और कमजोरियां, अपने स्वयं के विशिष्ट गुण, इच्छा एवं जीवन तथा लोगों के प्रति रवैया होता है। आकाश की छवियों, या जन्म के समय ग्रहों की स्थिति के विश्लेषण के आधार पर ज्योतिष हमें एक व्यक्ति की बुनियादी विशेषताओं, प्राथमिकताओं, कमियों और भय की एक झलक दे सकता है। अगर हम राशियों की बुनियादी विशेषताओं को जान लें तो हम वास्तव में लोगों को बहुत बेहतर जान सकते हैं।
राशिफल की 12 राशियों में से प्रत्येक एक विशिष्ट राशि तत्व के अंतर्गत आती हैं। चार राशिचक्र तत्व हैं: वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल और उनमें से हरेक हमारे भीतर कार्यरत एक अनिवार्य प्रकार की उर्जा का प्रतिनिधित्व करते हैं। ज्योतिष का लक्ष्य हमें सकारात्मक पहलुओं पर इन ऊर्जा का ध्यान केंद्रित करना और हमारे सकारात्मक गुणों की एक बेहतर समझ पाने और नकारात्मकता से निपटने में मदद करना है।
ज्योतिष विज्ञान के साथ ही साथ वैदिक कर्मकांड के प्रकांड विद्वान् हैं| आपने महर्षि महेश योगी शिक्षण संस्थान से उक्त विषय में प्रवीणता अर्जित कर धर्मार्थ कार्य कर रहे हैं| ये प्रेम समस्याओं, विवाह में देरी, वैवाहिक मुद्दों, स्वास्थ्य, व्यवसाय और परिवार जैसे मुद्दों को हल करने में एक विशेषज्ञ हैं।
वैदिक कर्मकांड के प्रकांड विद्वान् हैं| आप संस्थान में पूजन से समस्त कार्य सम्पादित कराते हैं| सटीक कुंडली विश्लेषण और विचारोत्तेजक उपचार प्रदान करते हैं|
ज्योतिष विज्ञान, अंक ज्योतिष एवं पूजन पद्धति के विशेष जानकार हैं| पूजन एवं संध्या में लीन, एकांत प्रेमी|वह उचित वैज्ञानिक पद्धति से जीवन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं है। वह कैरियर, विवाह, कुंडली, मंगनी, कुंडली मिलान, मंगल दोष के लिए कई लोगों को समाधान प्रदान करते है|
© 2021 Grahdarpan | Design by Oblyindia